कर्नाटक: CBI के दस्तावेजों से खुलासा, किस तरह बच निकले रेड्डी बंधु
(जी.एन.एस) ता. 01 नई दिल्ली कर्नाटक सरकार ने वर्ष 2013 में राज्य में अवैध तरीके से लौह अयस्कों के निर्यात का मामला सीबीआई को सौंपा था। आरोपियों में बल्लारी के कद्दावर ‘रेड्डी बंधु’ का नाम भी शामिल था, जो अभी भाजपा के उम्मीदवार और टॉप प्रचारकों में शामिल हैं। मामला 12,000 करोड़ रुपये मूल्य के लौह अयस्कों के चार राज्यों में फैले 9 पोर्ट के जरिये अवैध निर्यात से जुड़ा