क्या अब भी सरदार पटेल को अन्याय झेलना पड़ेगा ..?
पिछले कई वर्षो तक देश को ये सुनना पड़ा की किस तरह किस दल ने, किस नेताओं ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के साथ क्या क्या और किस तरह का अन्याय किया था। सरदार यदि पहले प्रधान मंत्री होते तो ये नहीं होता, वो हो जाता इस तरह के दावे भी देश सुन चूका है। अब जब की वो सब बाते बतानेवाले सत्ता में है तब उन्हें अपना दिया