Tinder को टक्कर देने के लिए FB ला रहा है डेटिंग एप : जकरबर्ग
(जी.एन.एस) ता. 02 सैन जोस फेसबुक ने अपने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया डेटिंग एप लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मंगलवार को हुए एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस F8 में नए फीचर की जानकारी दी। माना जा रहा है कि इस डेटिंग एप के जरिए फेसबुक मशहूर डेटिंग एप टिंडर को कड़ी टक्कर देगा। कैलिफोर्निया के सैन जोस शहर में होने वाली अपने कॉन्फ्रेंस