जापान इजरायल से अपने दूतावास को स्थानांतरित नहीं करेगा : PM एबी
(जी.एन.एस) ता.02 रामल्लाह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कहा है कि उनका देश इजरायल में अपने दूतावास को स्थानांतरित नहीं करेगा। फलस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी वफा के रिपोर्ट से ये खबर सामने आई है। आपको बता दें कि अमेरिका के द्वारा इजरायल का दूतावास ताल अवीव से यरूशलम स्थानांतरण करने के दो सप्ताह पहले जापान की तरफ से ये बयान आया है। फलस्तीन