85 साल की मां से बेटे ने फिर की मारपीट, बाल से घसीटा
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली लाजपत नगर पार्ट-1 में रहने वाली एक 85 साल की वृद्धा पर उनके बड़े बेटे ने फिर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया है। सबसे हैरानी की बात यह है कि बेटे पर 19 अप्रैल को भी मां को बुरी तरह मारने-पीटने का आरोप लगा था। आरोप है कि उस दौरान उसने मां की एक अंगुली दांतों से काट ली थी। लाजपत नगर पुलिस ने