फ्लाइओवर से गिरकर 9वीं के स्टूडेंट की मौत, परिजनों को साजिश का शक
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली बीती रात शाहदरा फ्लाइओवर से गिरकर 9वीं के एक स्टूडेंट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को एक चश्मदीद गवाह (पब्लिक विटनेस) मिला है, जिसने बताया है कि उसने किशोर को फ्लाइओवर से छलांग लगाते देखा था। दूसरी ओर छात्र के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे की साजिशन हत्या हुई है। उसे उसके दोस्तों ने बहाने से घर से बुलाया था।