सेना के जवानो के बाद अब स्कूली बच्चों पर हमला-आखिर चाहते क्या है पथ्थरबाज..
कश्मीर के हालात ठीक होने की बजाय और बिगड रहे है। जिसमे सेना के जवानो पर पथ्थराव की घिनौनी घटना अब और घिनौनी हो गइ है। शोपियानमे सुरक्षा बलो के हाथो हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी समीर टाइगर के मारे जाने के बाद पत्थरबाजोने एक शर्मनाक हरकतमे एक स्कूली बस को निशान बनाते हुये उस पर हमला किया ओर जमकर पत्थराव किया। जिसमे दो स्कूली बच्चे घायल हो गये। जम्मु-कश्मीर के