भारत-पाक बॉर्डर पर 5 करोड़ की हैरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 05 फिरोजपुर फिरोजपुर काऊंटर इंटैलिजैंस ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो अमृतसर के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन के दौरान फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर दो तस्करों को 1 किलो 145 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए काऊंटर इंटैलिजैंस फिरोजपुर के ए.आई.जी. नरेंद्र पाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बस्ती रामलाल के एरिया में काऊंटर इंटैलिजैंस ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो अमृतसर व बीएसएफ को साथ लेकर इन तस्करों