सेंट स्टीफंस कॉलेज में चर्च के गेट पर लिख दिया ‘मंदिर यहीं बनेगा’
(जी.एन.एस) ता. 06 नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में बने चैपल (चर्च) के गेट पर कुछ शरारती तत्वों ने ‘मंदिर यहीं बनेगा’ लिख दिया और चैपल के बाहर बने क्रॉस पर ओम का प्रतीक चिन्ह बनाया गया और ‘I’m going to hell’ लिखा। कॉलेज इस पूरे वाकये पर चुप है और अभी यह नहीं पता चल सका है कि आखिर किसने यह हरकत की है। यह घटना