रंजिश के चलते घर को लगाई आग, 11 माह के बच्चे की मौत
(जी.एन.एस) ता. 06 टांडा उड़मुड़ टांडा की संत ईश्वर कालोनी में रविवार सुबह रंजिश के चलते घर को आग लगाने का मामला सामने आया है। इस अग्निकांड में 11 माह के मासूम मौत हो गई,जबकि परिवार के 4 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। नजदीकी अस्पताल में उपचाराधीन घायलों ने बताया कि उनका कालोनी में रहने वाले जिंदा नामक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।