मोगा हलके के 156 पैट्रोल पंप रहेंगे बंद
(जी.एन.एस) ता. 09 मोगा सरकारी तेल कंपनियों की धक्केशाही के मद्देनजर आज मोगा हलके में पेट्रोलियम एसोसिएशन के लिए फैसले अनुसार आज प्रातःकाल छह बजे से शाम 6 वजे तक पैट्रोल पंप बंद रहेंगे। पंप मालिकों ने बताया कि सरकारी कंपनियों की तरफ से पंप पर लगी मशीने समय पर ठीक न करवाने ,हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी की तरफ से मोबिल आयल जबरदस्ती उठाना,लाइसेंस रेवेन्यू करवाने आदि मंगो को लेकर पंप