अकाली दल व कांग्रेस को बड़ा झटका, डा. सुखवीर सलारपुर सैंकड़ों साथियों समेत BSP में शामिल
(जी.एन.एस) ता. 11 जालंधर शिरोमणि अकाली दल व कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब डा. सुखवीर सिंह सलारपुर अपने सैंकड़ों साथियों समेत आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए। वह जालंधर कैंट हलके के मौजूदा विधायक परगट सिंह के खासमखास रहे हैं और इस समय वह यूथ अकाली दल पंजाब के सचिव के रूप में सेवाएं निभा रहे थे। गरीबों व दलितों की आवाज तेज-तर्रार युवा