अमृतसर में सुनार पर गोलियां चलाकर 40 लाख का सोना लूटा
(जी.एन.एस) ता. 11 अमृतसर गुरु बाजार स्थित गली खड़क वाली में नकाबपोश लुटेरे सुनार पर गोलियां दाग 40 लाख सोना, एक किलो चांदी व 2 लाख रुपए नगदी लूट ले गए। वारदात के दौरान दुकान पर बैठे कारिंदे रमेश कुमार की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दुकान मालिक प्रताप मराठा पर लुटेरों द्वारा दागी गई गोली दीवार में जा लगी। रमेश को को घायल अवस्था