पैसे के लेन-देन को लेकर बाबा ने चेलों संग किया युवक का अपहरण
(जी.एन.एस) ता. 11 फतेहाबाद फतेहाबाद शहर के पपीहा पार्क के बाहर गत शाम उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब अपने दोस्तों के संग बर्गर खा रहे गांव दरियापुर निवासी कुलदीप का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। सूचना मिलते ही डीएसपी रविंद्र तोमर, एसएचओ सुरेंद्र कंबोज, सीआइए इंचार्ज समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मोबाइल ट्रेस कर हांसपुर रोड़ की लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम अपरहरणकर्ताओं के पीछे लग