Cannes film Festival में दीपिका पादुकोण ने जमाया रंग
(जी.एन.एस) ता.12 मुंबई कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम जारी है और जारी है बॉलीवुड अभिनेत्रियों का जलवा भी। शुक्रवार को दीपिका पादुकोण ने कान्स फ़िल्मोत्सव में अपने हर अंदाज़ से रंग जमा दिया और सबकी नज़रों से लेकर सुर्ख़ियों तक में छाई रहीं। कान्स से आई दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों में उनका हर अंदाज़ कैद है। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद स्टनिंग अवतार में नज़र आई