मुठभेड़ में एरिया कमांडर ढेर, दो नक्सली गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 13 सिमडेगा जिले के बांसजोर ओपी क्षेत्र के सिंहरजोर के समीप जंगल में शनिवार की अलसुबह पुलिस-पीएलएफआइ उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में बांसजोर एरिया कमांडर ओडिशा के रायबोगा निवासी लूथर डांग उर्फ पांडू उर्फ लंबू (20) बिरिंगाटोली मारा गया। वहीं, पुलिस ने ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के दो अन्य उग्रवादी प्रफुल्ल किस्पोट्टा तथा प्रमोद लकड़ा को भी मौके से दबोच लिया। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में दो