नगर निगम के पास वेतन व पेंशन देने के भी पैसे नहीं
(जी.एन.एस.) ता. 13 कानपुर। नगर निगम का खजाना खाली होने से अगले माह वेतन व पेंशन बांटने के लाले पड़ जाएंगे। चालू वित्तीय वर्ष के डेढ़ माह होने के बाद भी वसूली करना दूर अभी तक हाउस टैक्स के बिल तक नहीं भेजे गए हैं। वेतन व पेंशन के लिए बांटने के लिए शासन से हर माह मात्र 22 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि वेतन व पेंशन में बांटने में