आतंकी साठगांठ में बरियातू के मंजर और दानिश दोषी करार
(जी.एन.एस) ता. 15 रांची आतंकी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के केरल स्थित आतंकी प्रशिक्षण केंद्र में शामिल होने और आतंकी साठगांठ में संलिप्तता मामले में रांची बरियातू के दो युवक सोमवार को दोषी करार दे दिए गए। दोनों आरोपितों में रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के दानिश व मंजर इमाम शामिल हैं। वहीं, दूसरे राज्यों से संबद्ध 16 अन्य अभियुक्तों को भी कर्नाटक के एर्नाकुलम स्थित एनआइए