हैली टैक्सी सेवा देगी चुराह को नई पहचान, देश-विदेश से पर्यटक करेंगे घाटी का रुख
(जी.एन.एस) ता. 15 चम्बा विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा की कुदरती खजाने से भरपूर चुराह घाटी को साहसिक पर्यटन और हैली टैक्सी सेवा आने वाले समय में एक नई पहचान देगी। उन्होंने यह बात सोमवार को बैरागढ़ क्षेत्र में भोपाल बेस्ड निजी संगठन जुनून साच पास टूर एंड ट्रैवल और हाईलैंड ट्रैकर्ज द्वारा संयुक्त तौर पर शुरू किए गए एडवैंचर कैंप के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि चुराह घाटी