अफगानिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 30 सुरक्षाबलों की मौत
(जी.एन.एस) ता.15 काबुल अफगानिस्तान ने तालिबानी विद्रोहियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अफगानी अधिकारियों का आरोप है कि तालिबान के विद्रोहिओं ने ईरान के साथ सीमा के निकट पश्चिमी अफगानिस्तान में फराह प्रांत की राजधानी फराह शहर पर हमला किया है। इस हमले में 30 सुरक्षा बलों की मौत की ख़बर है और कई घायल है। फराह प्रांतीय परिषद के प्रमुख बखतावार ने बताया कि