भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के रणनीतिक इरादे प्रतिकूल: पेंटागन
(जी.एन.एस) ता.16 पेंटागन एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हुए, ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को कहा कि इस क्षेत्र में चीन के रणनीतिक इरादे और प्रक्षेपवक्र अस्थिर तथा प्रतिकूल हैं। अमेरिकन कांग्रेस की सुनवाई के दौरान एशियाई और प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक सचिव रैंडल श्राइवर ने सांसदों को बताया कि चीन के साथ अमेरिका एक रचनात्मक, परिणाम-उन्मुख संबंधों को जारी रखेगा,