केरल सरकार का कर्नाटक विधायकों को न्योता: हमारे ‘सुरक्षित’ रिसार्ट में तरो-ताजा हों
(जी.एन.एस) ता. 16 नई दिल्ली कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के बीच केरल सरकार का एक कदम चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर बनने के बाद शाम को केरल टूरिज्म ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिये कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों को खुद को तरोताजा करने के लिए अपने यहां आने का अनूठा न्योता दिया। केरल टूरिज्म ने ‘कम आउट एंड प्ले’ हैशटैग