गौंडर गैंग की मदद करने वाले शख्स की मिली लाश
(जी.एन.एस) ता. 16 गुरदासपुर गुरदासपुर में गैंगस्टर विक्की गौंडर तथा उसके साथियों की मदद करने वाले शख्स की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार जगरूप सिंह पुत्र सुरिंद्र सिंह गांव तलवंडी बतुथगढ़ गैंगस्टर विक्की गौंडर तथा उसके साथियों को वाहन सप्लाई करता था। नाभा ब्रेक कांड के दौरान गौंडर जिस कार में फरार हुआ था,वह जगरूप के घर से बरामद हुई थी। पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार भी