एक निशान के बगैर निकाला ट्रांसप्लांट के लिए लीवर
(जी.एन.एस) ता. 16 नई दिल्ली 15 से 20 सेमी लंबा चीरा लगाकर डोनर के पेट से लीवर निकाला जाता है, तब उस लीवर का ट्रांसप्लांट दूसरे मरीज की जान बचाने में किया जाता है लेकिन देश में पहली बार सिर्फ 8 सेमी चीरा लगाकार लीवर निकाला गया और ढाई साल के बच्चे का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया। यह चीरा बीच पेट के बजाय सिजेरियरन सेक्शन की तरह पेट के सबसे