भयानक सड़क हादसे में 2 नर्सिंग छात्राओं की मौत
(जी.एन.एस) ता. 16 संगरूर मंगलवार को यहां बरनाला रोड पर बने पुल पर एक बस और स्कूटी की टक्कर होने से नर्सिंग की 2 छात्राओं की मौत हो गई। जानकारी अनुसार आकाशदीप कौर पत्नी अजीत सिंह निवासी पानीपत (हरियाणा) हाल आबाद अजीत नगर संगरूर और ज्योति गिरि पुत्री विपन शंकर गिरि निवासी बिहार हाल आबाद राम नगर बस्ती संगरूर दोनों सिविल अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी व