गर्मी में तरबूज से मिलेगी जंबो एनर्जी
(जी.एन.एस) ता. 16 नई दिल्ली समर सीजन में बाजारों में हर जगह आपको तरबूज आसानी से मिल जाता है। ज्यादा महंगा न होने की वजह से हर तबके का व्यक्ति इसका टेस्ट ले पाता है। खुद को हाइड्रेटेड और तरोताजा रखने के लिए रोज एक तरबूज खाना काफी फायदेमंद होता है। तरबूज न केवल हेल्दी होता है बल्कि इससे शरीर में पानी की कमी भी दूर जाती है। इसके सेवन