दिल्ली सरकार का जल बोर्ड भ्रष्टाचार का एक बडा अड्डा है – तिवारी
दिल्ली भा.जा.पा. अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सरकार का जल बोर्ड भ्रष्टाचार का एक बडा अड्डा है और इसका इस से बडा कोई प्रमाण नही हो सकता की खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी वर्ष में दूसरी बार कहा है की जल बोर्ड में सब कुछ ठीक नही है और आज दोबारा जल विभाग मे मंत्री परिवर्तन किया है । तिवारी ने कहा की दिल्ली भा.जा.पा. ने