जिना हास्पेल बनीं सीआईए की पहली महिला निदेशक
(जी.एन.एस) ता.18 वाशिंगटन अमेरिकी सीनेट ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) का नेतृत्व करने के लिए जिना हास्पेल के नाम को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जिना सीआईए की पहली महिाल निदेशक बन गई हैं। गुरुवार को सीनेट की खुफिया समिति में हुई वोटिंग के बाद जिना के नाम की पुष्टि की गई। इस वोटिंग में जिना के समर्थन में 10 जबकि विपक्ष में पांच वोट पड़े। सीआईए में