प्रियदर्शिनी मट्टू केस: HC ने दोषी के शिक्षा का ब्योरा मांगा, पूछा- कितनी बार होगी साले की शादी
(जी.एन.एस) ता. 18 नई दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रियदर्शिनी मट्टू रेप एवं मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे संतोष कुमार सिंह से उसकी शिक्षा का पूरा ब्योरा दायर करने को कहा है और पूछा है कि समान आधारों पर वह कितनी बार परोल लेगा। कोर्ट ने पूछा कि कितनी बार रिश्तेदारों की शादी होगी। संतोष ने 1996 में कानून की छात्रा प्रियदर्शिनी के साथ रेप करने के