पंजाबी नौजवान को अमरीका में गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 18 अमरीका अमरीका के ओहाययो सूबे में एक पंजाबी नौजवान जसप्रीत सिंह उप्पल को काले व्यक्ति ने गोली मार कर घायल कर दिया। जसप्रीत अस्पताल में जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रहा है। परिवार मुताबिक रात करीब साढ़े दस बजे घर के बाहर सैर दौरान उसे गोली मारी गई। जानकारी अनुसार मौके पर पहुंची हैमिल्टन पुलिस ने बरोडरिक मलिक जोन्स रोबिट नाम के मुलाजिम काले व्यक्ति को पिस्तौल