दुकानदारों के पहुंचने से पहले मॉल में सील कर दीं 100 दुकानें
(जी.एन.एस) ता. 18 नई दिल्ली सीलिंग की रफ्तार लगभग सुस्त हो चुकी है, लेकिन करोल बाग जोन में सीलिंग का कहर जारी है। जोन के अधिकारियों ने करोल बाग के गुरुद्वारा रोड पर करोल बाग मॉल में 100 दुकानें सील कर दीं, वो भी दुकानदारों के आने से पहले ही। मॉल के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर ऑफिस, बीयर शॉप, जूलरी शॉप के अलावा अन्य दुकानें थीं। करोल बाग