पिथौरागढ़ के विवेक थरकोटी ने सीडीएस में किया टाप
(जी.एन.एस) ता. 18 पिथौरागढ़ प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। इसे साबित कर दिखाया है पिथौरागढ़ के एक छोटे से गांव लेलू के युवाविवेक थरकोटी ने। इस युवक ने देश की प्रतिष्ठित रक्षा सेवा सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस)की परीक्षा में न केवल सफलता पाई बल्कि देश में अव्वल स्थान प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया। जिला मुख्यालय से लगभग छह किलोमीटर दूर लेलू गांव के रहने वाले विवेक थरकोटी