पानी में आर्सेनिक का पता लगाएगा यह उपकरण, पीने व घरेलू इस्तेमाल के लिए सुरक्षित भी बनाएगा
(जी.एन.एस) ता. 18 कोलकाता इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आइआइएसइआर) ने एक निजी कंपनी के सहयोग से ऐसा उपकरण विकसित किया है, जो पानी में मौजूद आर्सेनिक का न सिर्फ पता लगा सकता है बल्कि उसे अलग करके पानी को पीने एवं घरेलू इस्तेमाल के लिए सुरक्षित बना सकता है। इस उपकरण को ‘आर्सेनिक सेंसर एंड रिमूवल मीडिया’ नाम दिया गया है। आइआइएसइआर के निदेशक सौरव पाल ने