खाद्य पदार्थो में मिलावट में शहर को मिला दूसरा स्थान
(जी.एन.एस.) ता. 18 कानपुर। राजस्व देने में नंबर वन कानपुर खाद्य पदार्थो के मिलावट के मामले में पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। यहां पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में 273 नमूने अधोमानक पाए गए। खाद्य पदार्थो में खतरनाक पदार्थ मिलाने के मामले में भी जिला सूबे में चौथे स्थान पर है। यहां सर्वाधिक मिलावट दूध, खोवा व पनीर में की जाती है। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने