चरसडी बांध का मुख्यमन्त्री ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। एल्गिन ब्रिज चरसडी बांध सनांवा तट के पास चल रहे ड्रेजिंग व अन्य कार्यो का मुख्य मन्त्री योगी आदित्य नाथ ने हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया ।सनांवा घाट पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक बाढ खंण्ड बाराबंकी गोण्डा लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के अभियन्ता मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समस्त विभागो के आलाधिकारी शुक्रवार की सुबह से मुख्य मन्त्री के हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम मे कडी धूप के बावजूद घाघरा नदी के