मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों का सोशल आडिट कैलेण्डर जारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 मे मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के सोशल आडिट का सोशल आडिट कैलेण्डर जारी किया गया है। कैलेण्डर मे जनपद के 2 विकास खण्ड तरवां की 38 एवं लालगंज की 42 ग्राम पंचायतें जो शेष बची हुई थीं, का सोशल आडिट माह मई-जून मे कराया जाना है। चयनित समस्त ग्राम पंचायतों मे मनरेगा तथा प्रधानमंत्री