सीरिया : हथियारों के गोदाम में विस्फोट, 11 सैनिकों की मौत
(जी.एन.एस) ता.19 दमिश्क सीरिया के हामा में हथियारों के गोदाम में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया। मध्य हामा स्थित वायुसेना बेस के हथियारों के गोदाम में एक के बाद एक पांच विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हामा वायुसेना बेस पर मारे गए