मत्स्य हाट,दुकान खोलने एवं किराया जमा करने के लिये दस आबंटियों को अंतिम नोटिस जारी
एटा । मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण ने कहा है कि सोमेन्द्र कश्यप पुत्र ईश्वरी दयाल निवासी जिन्हैरा, रामवीर पुत्र जौहरी लाल निवासी कबार, जुगेन्द्र सिंह कश्यप पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी शांति नगर, सुरेश चन्द्र पुत्र नाथु राम निवासी ख्वाजगीपुर, जीतेन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी लाल निवासी जाटवपुरा, कृष्ण गोपाल पुत्र होती लाल निवासी जार, श्रवण कुमार पुत्र घासीराम निवासी नरौरी, अवधेश कुमार पुत्र सोवरन सिंह निवासी