लखनऊ से गोंडा पहुंचा छात्र का शव तो रो पड़ा पूरा परसपुर
गोण्डा। सीएचसी पर फार्मासिस्ट के बेटे का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। माता-पिता शव देखते ही वहीं बेहोश हो कर गिर गए। सीएचसीकर्मियों की आंखें भी भर आईं। कस्बे में भी शोक का वातावरण है। सकरौर गांव के कमलेश पाठक यहां सीएचसी में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं। इनके पुत्र ज्ञानेन्द्र उर्फ पंकज पाठक की लखनऊ में सोमवार को हुए पालिटेक्निक के करीब सड़क हादसे में मौत हो