थॉमस कप : चीन से हारा भारत, नहीं जीता एक भी मुकाबला
(जी.एन.एस) ता.23 बैंकॉक भारतीय बैडमिंटन टीम को यहां थॉमस कप में अपने ग्रुप ए में चीन के हाथों 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। चीन के चेन लोंग ने वल्र्ड नम्बर-9 एच.एस.प्रणॉय को पुरुष एकल वर्ग के पहले मुकाबले में 21-9, 21-9 से मात दी। लोंग ने यह मुकाबला 28 मिनट में जीता। एकल के बाद युगल में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। लियू चेंग