माइनिंग माफियाओं का अातंक, पेहरा दे रहे ग्रामीणों पर किया हमला
(जी.एन.एस) ता. 23 यमुनानगर यमुनानगर के गांव साबापुर में माइनिंग माफियों का अांतक सामने अाया है, जहां उन्होंने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब गांव के लोग पहरा दे रहे थे। जानकारी के अनुसार ग्रामीण गांव में हो रही अवैध माइनिंग और ओवरलोडिंग से परेशान थे, जिसके चलते गतदिवस गांव की पंचायत ने गांव से ओवरलोडिंग वाहनों के न निकलने का फैसला किया