छबील के लिए लाई गई बर्फ में निकली छिपकली
(जी.एन.एस) ता. 26 फरीदकोट ठंडा पानी भले ही गर्मी से राहत देता है मगर पानी को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल की जाती बर्फ आपकी जान की दुश्मन बन सकती है। ऐसा ही एक मामला फरीदकोट के कोटकपूरा में सामने आया है, जहां छबील लगाने के लिए लाई गई बर्फ की सेली में से छिपकली निकली। बरफ में मृत छिपकली देखकर सभी के होश उड़ गए जिसके बाद छबील वाले