स्पेनिश टेनिस स्टार गार्बिने मुगुरुजा पर उस समय था काफी दबाव
(जी.एन.एस) ता. 27 पेरिस स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा का कहना है कि फ्रेंच ओपन की मौैजूदा विजेता न होना उनके लिए अच्छी बात है क्योंकि वे इससे ज्यादा दबाव महसूस नहीं कर रही हैं। वर्ष का दूसरा ग्रैंडस्लैम रविवार (27 मई) से शुरू हो रहा है। मुगुरुजा ने साल 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन वे 2017 में इसे बचा नहीं पाई