कई अहम सेक्टर्स में मजबूती, रिकवरी के रास्ते पर अर्थव्यवस्था: CII
(जी.एन.एस) ता. 27 नई दिल्ली उद्योग मंगल सीआईआई ने आज कहा कि कई अहम सेक्टर में सेल्स और ऑर्डर्स में मजबूत वृद्धि हो रही है। यह दिखाता है कि अर्थव्यस्था रिकवरी के रास्ते पर है और निवेश में तेजी आएगी। सीआईआई के प्रेजिडेंट राकेश भारती मित्तल ने कहा कि ढांचागत सुधारों का असर अब जमीन पर दिख रहा है। उन्होंने कहा,’कई अहम सेक्टर्स के कारोबार में सेल्स और ऑर्डर में