मजेंटा लाइन: किराए और वक्त की होगी अब सुपर बचत
(जी.एन.एस) ता.28 नई दिल्ली दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के 24.82 किमी लंबे जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर सेक्शन का उद्घाटन सोमवार को हो रहा है। इस मेट्रो लाइन को सुपर लाइन भी कहा जा रहा है क्योंकि इससे यात्रियों के वक्त और पैसे की काफी बचत होगी। मजेंटा लाइन मेट्रो से नोएडा से गुड़गांव आने-जानेवाले यात्रियों के वक्त और किराए में काफी बचत होगी। कुतुब मीनार-कालकाजी मंदिर सेक्शन पर अभी करीब