शाहकोट उपचुनावःकैमरे को देख नजरें बचाते दिखे अकाली नेता
(जी.एन.एस) ता. 28 जालंधर आज सुबह से ही शाहकोट में लोकसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। पिछले दिनों से यहां चुनाव आचार संहिता लागू की गई थी। चुनाव आयोग की सख्त हिदायतों के बाद भी अकाली दल अमृतसर के शहरी प्रधान गुरप्रताप सिंह टीका सीचेवाल गांव में मौजूद रहे। जैसे ही कैमरे की नजर उन के पड़ी तो वह नजरें बचा कर भागते हुए दिखाई दिए।