CAIT ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ सीसीआई में की याचिका दायर
(जी.एन.एस) ता.29 नई दिल्ली कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने सोमवार को कहा कि उसने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) में याचिका दायर की है। कन्फेडरेशन द्वारा सीसीआई में दाखिल याचिका में सौदे पर आपत्ति की गई है और कहा गया है कि वालमार्ट ‘‘ढेर सारा छूट देकर और घाटे का व्यापार कर अनुचित प्रतिस्पर्धा करेगी। सीएआई ने आगे कहा कि ‘‘फ्लिपकार्ट पर विभिन्न सेलर्स सामान