आपने नहीं देखे होंगे ऐसे सिक्के और नोट, इस युवक के पास है पूरा म्यूजियम
(जी.एन.एस) ता. 29 भिवानी लोग अपनी चाहत व शौक पूरा करने के लिए पैसा पानी की तरह बहा देते हैं। भिवानी के गांव जाटू लोहारी निवासी रवि का शौक कुछ अलग है। वह अपना शौक पूरा करने के लिए पैसा उड़ाना नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के सिक्के व नोटों का संग्रह करते हैं। अभी तक आपने ‘धेला’ व ‘आना’ सुना होगा लेकिन देखा नहीं होगा। पर रवि के पास अकबर