MH370 के दूसरे तलाशी अभियान को बंद करेगा मलेशिया
(जी.एन.एस) ता.29 कुआलालंपुर मलेशिया मंगलवार को मलेशियाई एयरलाइन विमान एमएच370 को खोजने के दूसरे प्रयास को बंद कर देगा। यह फैसला 80,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में खोज करने के बाद भी विमान के बारे में कोई निशानदेही नहीं मिलने के बाद लिया गया है। मलेशियाई सरकार ने कहा है कि वे जांच की समीक्षा करेंगे और तीसरा खोज अभियान शुरू करने की संभावना को खुला रखेंगे। अमेरिकी कंपनी ओशन