अफगानिस्तान सुरक्षाबलों ने गलती से कर दी 9 लोगों की हत्या
(जी.एन.एस) ता.29 काबुल अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों ने नौ लोगों की गलती से हत्या कर दी। पूर्वी नंगरहार में एक घर की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने लोगों की हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में अधिकतर आम नागरिक हैं। प्रांतीय गवर्नर हयातुल्लाह हयात ने मंगलवार को कहा कि चापहार जिले में सोमवार रात छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में आठ नागरिक घायल भी हुए हैं। हयात ने